Wednesday 3 January 2018

कमोडिटी बाजार: चांदी पर दबाव, क्या करें


पिछले साल करीब 6 फीसदी की तेजी के बाद चांदी प्रेशर में आ गई है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 0.5 फीसदी फिसल गया है। इसका असर घरेलू बाजार में भी दिखा है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 3.5 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। इसका दाम करीब 0.5 फीसदी नीचे आ गया है। लेकिन रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में मजबूती कायम है। वहीं चांदी में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। इसका दाम करीब 150 रुपये गिर गया है। अमेरिका में आज फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का ब्यौरा जारी होगा, जिसपर बाजार की नजर है।

उधर कच्चे तेल में तेजी का रुख है और ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम 2.5 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। नायमैक्स क्रूड 60 डॉलर और ब्रेंट 66 डॉलर के ऊपर है। ऐसे में घरेलू बाजार में भी करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। आज बेस मेटल में एक्शन है। लेड को छोड़कर सभी मेटल कमजोर हैं। निकेल में गिरावट ज्यादा है।

एग्री की बात करें तो खाने के तेलों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। सोया और पाम तेल का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। रुपये में सुस्ती और ग्लोबल मार्केट में तेजी से कीमतों को सपोर्ट मिला है। वहीं चने का दाम करीब 2.5 फीसदी ऊपर चला गया है। इसमें 4000 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। इस बीच पिछले दिनों की गिरावट के बाद आज मेंथा तेल में तेजी आई है। लेकिन मसालों में गिरावट बढ़ गई है। इलायची को छोड़कर सभी मसाले करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले 2.5 साल के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। हालांकि अब दिन की शुरुआती कमजोरी थोड़ी कम हो गई है। डॉलर की कीमत 63.5 के स्तर पर आ गई है। पिछले 1 साल में रुपये में करीब 6 फीसदी की मजबूती आ चुकी है। इस दौरान डॉलर में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

Missed call @8817002233
Mail Us = starindiamarket@gmail.com

1 comment:

  1. Very well explained everything. Traders should be aware of all the market updates before entering into the market. Commodity tips

    ReplyDelete