Tuesday 12 December 2017

कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और ब्रेंट का दाम पिछले ढाई साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल फोर्टिस पाइपलाइन के फटने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 3765 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 183.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।



कल अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक है और इससे पहले सोने और चांदी की चाल कमजोर पड़ गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 28200 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 37000 रुपये के पास कारोबार कर रही है।
बेस मेटल में आज भारी उठापटक है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 432.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 716.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम 0.4 फीसदी गिरकर 130 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर लेड 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 161.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जिंक 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 201.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है।



To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Mail Us = starindiamarket@gmail.com





No comments:

Post a Comment