Thursday 14 December 2017

कमोडिटी बाजारः यूएस में दरें बढ़ीं, सोना चमका

पिछले एक हफ्ते से लगातार दबाव में चल रहे सोने की चमक बढ़ गई है। अमेरिका में दरें बढ़ने के बाद गिरावट की आशंका थी, लेकिन भाव करीब 1 फीसदी उछल गया है। घरेलू बाजार में सोना 28500 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में 4.5 महीने के निचले स्तर और घरेलू बाजार में एक साल के निचले स्तर से इसमें रिकवरी आई है। वहीं चांदी का दाम 550 रुपये उछल गया है। कल और आज में चांदी करीब 1000 रुपये ऊपर जा चुकी है।

हालांकि घरेलू बाजार में कच्चे तेल में दबाव है जबकि ग्लोबल मार्केट में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में क्रूड का भंडार लगातार चौथे हफ्ते गिरा है। अमेरिका में क्रूड का भंडार 51 लाख बैरल गिरा है, जबकि क्रूड का उत्पादन 1 करोड़ बैरल के पास रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 3640 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस बीच नैचुरल गैस का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है।

बेस मेटल में भी उठापटक है। कॉपर कमजोर है जबकि निकेल मजबूत है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 435 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 714.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 129.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर लेड 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 161.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.25 फीसदी गिरकर 202.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कॉटन की जोरदार पैदावार के बावजूद इसका दाम बढ़ रहा है। दरअसल गुजरात में चुनाव की वजह से वहां की मंडियों में इसकी आवक गिर गई है। इस महीने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 35 फीसदी कम आवक हो रही है। पिछले साल दिसंबर में रोज करीब 65000 गांठ कॉटन की आवक गुजरात में हो रही थी जो अब गिरकर 40000 गांठ के आसपास गई है। आज चुनाव का अंतिम चरण है।


       To Get Free MCX Intraday Tips 
       Missed call @8817002233
       Mail Us = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment