Monday 18 December 2017

रुपया संभला, सोने-चांदी में तेजी



गुजरात चुनाव नतीजों के रुझान से रुपये में भारी उठापटक हो रही है। शुरुआत तीन हफ्ते के निचले स्तर पर हुई थी, लेकिन दिन के निचले स्तर से रुपये में शानदार रिकवरी आई है। फिलहाल डॉलर की कीमत 64.10 रुपये के पास है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 64.72 तक लुढ़का था।

ग्लोबल मार्केट में बढ़त से घरेलू बाजार में सोने और चांदी को सहारा मिला है। एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 28320 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 37320 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 3710 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ 171.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी गिरकर 444.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 741.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 132 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक की चाल सुस्त नजर आ रही है।

मेंथा तेल में गिरावट गहरा गई है। एमसीएक्स पर मेंथा तेल का दाम 5 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। ऊंची कीमतों पर मांग में कमी से मेंथा तेल पर दबाव बना है। वहीं, रिकॉर्ड बुआई से हाजिर में चने का भाव 2.5 साल के निचले स्तर पर आ गया है। इंदौर में चने का भाव 3000 रुपये के पास आ गया है। इस साल 96 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में में चने की खेती हुई है।

      Missed call @8817002233
      Mail Us = starindiamarket@gmail.com

No comments:

Post a Comment