Thursday 28 December 2017

कमोडिटी बाजार में क्या हो रणनीति


ग्लोबल मार्केट में सोना 1290 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। ये पिछले 3.5 हफ्ते का ऊपरी स्तर है। डॉलर में सुस्ती से सोने को सपोर्ट मिला है। दरअसल डॉलर इंडेक्स भी 3 हफ्ते के निचले स्तर पर है। हालांकि इस बीच चांदी पिछले 1 महीने के ऊपरी स्तर पर जाकर ठहर गई है। इसमें 16.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 29036 रुपये पर दिख रहा है। वहीं, चांदी 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 38800 रुपये पर कारोबार कर रही है।

उधर कच्चे तेल में आज भी तेजी जारी है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 2.5 साल के ऊपरी स्तर पर है। इसमें 66.6 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। जबकि नायमैक्स क्रूड 60 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी बढ़त के साथ 3840 रुपये के आसपास आ गया है।

मेटल में भी तेजी जारी है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर पिछले 4 साल का ऊपरी स्तर छू चुका है। चीन में मांग बढ़ने के अनुमान से कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस साल कॉपर में करीब 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 64.20 रुपये के पार है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सरसों का जनवरी वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 3950 रुपये के ऊपर दिख रहा है। वहीं, सोया तेल का जनवरी वायदा 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 720 रुपये के आसपास है।


     Missed call @8817002233
     Mail Us = starindiamarket@gmail.com

No comments:

Post a Comment