Wednesday 20 December 2017

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में दबाव, क्या करें


रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में सोने पर दबाव बढ़ गया है। वायदा में इसका दाम 28,500 रुपये के नीचे है। जबकि ग्लोबल मार्केट में सोने में तेजी आई है और ये 1260 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बेस मेटल में चौतरफा गिरावट आई है। कॉपर समेत सभी मेटल करीब 0.5 फीसदी से 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।

निकेल में गिरावट ज्यादा है। घरेलू बाजार में निकेल 0.48 फीसदी गिरकर 751.80 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि जिंक 0.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 203.70 रुपय़े के स्तर पर कामकाज कर रहा है।

वहीं एग्री कमोडिटी में सोयाबीन में की शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है। लेकिन खाने के तेलों में भी गिरावट का जारी है। सोया और पाम तेल 0.5 फीसदी नीचे हैं। इस बीच चने में रिकवरी आई है और इसका दाम ढाई साल के निचले स्तर से संभलता दिख रहा है। लेकिन कॉटन का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। ग्वार में आज जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है। इसमें करीब 2 फीसदी की तेजी आई है।

चीनी में आज भारी गिरावट आई है। दिल्ली में चीनी का दाम पचास से सत्तर रुपए तक लुढ़क गया है। थोक में चीनी का दाम साढ़े छत्तीस सौ रुपए तक गिर गया है। दरअसल इस साल उत्पादन करीब तीस परसेंट बढ़ गया है। ऊपर से सरकार ने चीनी पर से स्टॉक लिमिट हटा दी है। ऐसे में बाजार में चीनी की सप्लाई बढ़ने का अनुमान है। आपको बता दें इस साल देश में करीब ढाई करोड़ टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। 

एमसीएक्स लीड (दिसंबर वायदा): खरीदें 163.30, स्टॉपलॉस 159.3, लक्ष्य 169

एमसीएक्स कॉपर (फरवरी वायदा): खरीदें 442, स्टॉपलॉस 433.50, लक्ष्य 458

एनसीडीईएक्स कपास खली (जनवरी वायदा): खरीदें 1700, स्टॉपलॉस 1630, लक्ष्य 1790

एनसीडीईएक्स सरसों (जनवरी वायदा): बेचें 4010, स्टॉपलॉस 4080, लक्ष्य 3920


      Missed call @8817002233
      Mail Us = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment