Tuesday 19 December 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव


ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव पिछले एक हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। कॉमैक्स पर सोना 1260 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। डॉलर में नरमी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। वहीं चांदी में सुस्ती छाई हुई है। चांदी में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। दरअसल लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल में दबाव दिख रहा है। निकेल का भाव करीब 1 फीसदी गिर गया है। कॉपर भी सुस्त है। ऐसे में चांदी को कोई सपोर्ट नहीं मिल पाया है।

इस बीच कच्चे तेल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। ब्रेंट 63.5 डॉलर के नीचे है। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी बढ़त के बावजूद 57.5 डॉलर के नीचे ही कारोबार कर रहा है। एग्री कमोडिटी में अमेरिका में सोयबीन का दाम पिछले दो महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में आज हल्की मजबूती आई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28445 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 37500 रुपये के पास कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 3690 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.3 फीसदी गिरकर 176.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 445.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 748.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 132.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर लेड 0.5 फीसदी लुढ़ककर 163.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.3 फीसदी गिरकर 204.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर धनिया 1 फीसदी की अच्छी उछाल के साथ 5575 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर कॉटन 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 19470 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 37300, स्टॉपलॉस - 36900 और लक्ष्य - 38400
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3690, स्टॉपलॉस - 3731 और लक्ष्य - 3615

धनिया एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 5500, स्टॉपलॉस - 5400 और लक्ष्य - 5700
कॉटन एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 19700, स्टॉपलॉस - 19850 और लक्ष्य - 19400


      To Get MCX Intraday Tips 
      Missed call @8817002233
      Mail Us = starindiamarket@gmail.com

No comments:

Post a Comment